बाबा सिद्दीकी की हत्या का एक आरोपी नाबालिग नहीं, टेस्ट में हुआ खुलासा
मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का एक आरोपी नाबालिग नहीं है। यह खुलासा उसके बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट में हुआ है। आरोपी धर्मराज कश्यप ने मुंबई की कोर्ट में खुद को नाबालिग बताया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसका बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट करने का आदेश दिया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी धर्मराज को दूसरे आरोपी गुरमैल बलजीत सिंह के साथ 21 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
आरोपी ने बताया था खुद को 17 वर्षीय
सिद्दीकी की हत्या करने वाले 3 शूटरों में 2 शूटर, उत्तर प्रदेश के धर्मराज और हरियाणा के गुरमैल को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। धर्मराज ने कोर्ट में कहा था कि वह 17 साल का है। इस पर अभियोजन पक्ष ने विरोध जताते हुए आरोपी कश्यप के आधार कार्ड का दावा किया, जिस पर उसकी उम्र 21 साल दर्ज है। कार्ड पर अलग नाम होने के कारण कोर्ट ने बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट को कहा था।
हत्या की योजना में शामिल एक गिरफ्तार
कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी धर्मराज की सही उम्र पता लगाने के लिए हड्डियों की जांच की गई। इस परीक्षण में आरोपी पकड़ा गया। बता दें, मुंबई पुलिस 2 शूटरों के अलावा एक 28 वर्षीय तीसरे व्यक्ति को पुणे से गिरफ्तार किया है, जो अपने भाई शुभम लोनकर के साथ हत्या की साजिश में शामिल था। गुरमेल और धर्मराज के साथ मौजूद तीसरा शूटर शिव कुमार उर्फ शिव गौतम फरार है। अब तक 6 आरोपियों की पहचान हुई है।
क्या है बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला?
सिद्दीकी शनिवार 12 अक्टूबर की रात निर्मल नगर इलाके में स्थित अपने कार्यालय से बेटे जीशान के कार्यालय के लिए रवाना हो रहे थे। उनके कार में बैठने के साथ ही आस-पास पटाखे फटने का शोर होने लग गया। तभी बाइक सवार 3 नकाबपोश हमलावरों ने उन पर कई राउंड गोलियां चला दी। पुलिस ने बताया कि हमले में सिद्दीकी के पेट और सीने में गोली लगी थी। उसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
शूटरों ने पूछताछ के दौरान लिया था लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम
मुंबई पुलिस ने बताया कि शूटरों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वे जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से जुड़े हैं। बाद में रविवार को गिरोह ने सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि सिद्दीकी की हत्या का मकसद पीड़ित का बॉलीवुड स्टार सलमान खान से संबंध होना था। पुलिस ने एक अन्य आरोपी मोहम्मद जीशान अख्तर (21) की भी पहचान की है, जिसने हत्या की साजिश रची।