अयोध्या: राम मंदिर के गर्भगृह की छत टपकने पर समिति का जवाब, बोले- कोई रिसाव नहीं
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह से पानी टपकने के मामले पर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने सफाई दी है। उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी के छत टपकने के दावे को नकार दिया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि गर्भगृह में कोई पानी का रिसाव नहीं था, लेकिन बिजली के तार के लिए लगे पाइपों से बारिश का पानी नीचे आया।
उन्होंने मंदिर का निरीक्षण करने की बात कही।
जवाब
दूसरी मंजिल बनने पर बंद हो जाएगा पानी
मिश्रा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने स्वयं मंदिर की इमारत का पूरा निरीक्षण किया है। दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा है।
उनका कहना है कि जब दूसरी मंजिल की छत का निर्माण हो जाएगा, तब बारिश का पानी मंदिर में प्रवेश करना बंद हो जाएगा।
बता दें कि राम मंदिर की छत से पानी के रिसाव की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसके बाद समिति और सरकार पर लोग निशाना साध रहे थे।
आरोप
मंदिर के मुख्य पुजारी ने किया था छत टपकने का दावा
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने सोमवार को मंदिर निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था कि शनिवार आधी रात को हुई बारिश के बाद मंदिर परिसर में पानी का रिसाव हुआ था।
उन्होंने कहा था कि पहली भारी बारिश में मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति के सामने दर्शन करने वाली जगह पर छत से भारी रिसाव हो रहा था।
उन्होंने मंदिर प्रशासन से इसमें सुधार करने का आग्रह किया था।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले थे मुख्य पुजारी
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं, "यह बहुत आश्चर्य की बात है। इतने सारे इंजीनियर यहां हैं और प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन छत से पानी लीक हो रहा है। किसी ने ऐसा नहीं सोचा होगा।"
— Anirudh vishwakarma Journalist Political critic (@anirudhvish65) June 24, 2024
From पीटीआई pic.twitter.com/P1HlZMkDdU