Page Loader
अयोध्या: दान से भरा राम मंदिर का भंडार गृह, जगह कम पड़ी
अयोध्या के राम मंदिर को मिला 2 दिन में 3.17 करोड़ रुपये का दान (तस्वीर: एक्स/@ShriRamTeerth)

अयोध्या: दान से भरा राम मंदिर का भंडार गृह, जगह कम पड़ी

लेखन गजेंद्र
Jan 24, 2024
06:09 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के राम मंदिर में उद्घाटन के बाद से दान देने वालों का तांता लगा हुआ है। मंदिर का भंडार गृह दान से भर चुका है और उसमें जगह नहीं बची है। सोशल मीडिया पर भंडार गृह के अंदर का एक वीडियो साझा किया गया है। इसमें पूरा कमरा चावल, दाल, मसाले, बिस्किट, तेल, घी से भरा दिख रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने बताया कि कई ट्रक तो अभी खड़े हैं।

राम मंदिर

2 दिन में आया 3 करोड़ रुपये से अधिक का चढ़ावा

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहले 2 दिन में करीब 3.17 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया। यह दान उद्घाटन के अवसर पर आए विशिष्ट लोगों से मिला है। इसके अलावा आम भक्तों से करीब 10 लाख रुपये चढ़ावा आया। बताया जा रहा है कि राम मंदिर के बनने से अयोध्या पर्यटन के क्षेत्र में काफी आगे जाएगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। बता दें कि मौजूदा समय में ट्रस्ट करीब 40 भंडारे आयोजित कर रहा है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए भक्तों का दान