राम मंदिर: रामलला ने धारण किए हुए हैं 17 आभूषण, जानें क्या-क्या है
अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला ने दिव्य आभूषण और वस्त्र धारण किए हुए हैं। इन वस्त्रों और आभूषणों को शोध के बाद तैयार किया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, 'आभूषणों का निर्माण श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस और आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध और अध्ययन के उपरांत किया गया है।' शोध के अनुरूप आभूषण और वस्त्र यतींद्र मिश्र की परिकल्पना और निर्देशन में बने।
रामलला ने क्या-क्या पहना है?
रामलला ने सोने का मुकुट पहना है, जिसमें माणिक्य, हीरा, पन्ना और मोती हैं। मुकुट के बीच में सूर्य है। कुंडल पर मयूर की आकृतियां हैं। गले में रत्नों से जड़ा अर्धचंद्राकार कंठा है। रामलला के हृदय में शास्त्रों के अनुसार कौस्तुभमणि है। कंठ से नीचे और नाभिकमल के ऊपर हार है। स्वर्ण निर्मित वैजयंती, कमर में करधनी, भुजबंध, कंगन, मुद्रिका, पायल, सोने का छत्र है। 5 वर्षीय बालस्वरूप के पास चांदी के 5 खिलौने रखे हैं।