
अयोध्या: राम मंदिर उद्धाटन के लिए मंच तैयार, पुरानी मूर्ति के दर्शन पर लगाई गई रोक
क्या है खबर?
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्धाटन के लिए कुछ ही घंटे का समय शेष बचा है और यहां प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े सभी अनुष्ठान अंतिम चरण में हैं। रविवार सुबह यहां मध्याधिवास अनुष्ठान भी शुरू हो गया है।
इस बीच सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 'राम लला विराजमान' यानी अस्थायी मंदिर में पुरानी मूर्ति के दर्शन पर रोक लगा दी गई है और आज शाम को मूर्ति को गर्भगृह में रख दिया जाएगा।
रिपोर्ट
अब रामलला की नई मूर्ति के साथ होंगे पुरानी मूर्ति के दर्शन
इंडियन एक्सप्रेस से अस्थायी मंदिर में राम लला के पुजारी सत्येन्द्र दास ने कहा कि पुरानी मूर्ति को रविवार शाम को गर्भगृह में ले जाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को नई मूर्ति के साथ मंदिर के गर्भगृह में पुरानी मूर्ति के दर्शन किए जा सकते हैं।
रविवार को राम लला की नई मूर्ति के साथ शकराधिवास, फलाधिवास और पुष्पाधिवास का अनुष्ठान पूरा हो गया है और नई मूर्ति की आंखें अभी भी कपड़े से ढकी हुई हैं।
सजावट
समारोह के लिए अयोध्या में अतिथियों का आगमन शुरू
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम मंदिर के अलावा पूरे अयोध्या शहर फूलों और अन्य चीजों से सजाया जा रहा है। इस बीच अयोध्या में देशभर से आमंत्रित अतिथियों का आगमन भी शुरू हो गया है।
शहर के पास हवाई अड्डों पर निजी जेट पार्किंग स्थल और होटल भर चुके हैं। यहां स्थानीय दुकानों में राम लला की सोने की परत चढ़ी मूर्तियां खत्म हो गई हैं क्योंकि बड़ी संख्या में राम भक्त इनकी खरीदारी कर रहे हैं।
समारोह
राम मंदिर उद्घाटन पर 8,000 से अधिक अतिथि रहेंगे मौजूद
अयोध्या में राम मंदिर उद्धाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मशहूर कारोबारी मुकेश अंबानी भी शामिल होंगे। मंदिर ट्रस्ट की ओर से समारोह में देश के कई जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले इस आयोजन को भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इस समारोह में 8,000 से अधिक विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। इनमें कई बड़ी हस्तियां होंगी।
सेवा
अयोध्या आने के लिए कई निजी जेट बुक और हवाई अड्डे फुल
NDTV को लग्जरी चार्टर सेवा क्लब वन एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) राजन मेहरा ने बताया कि समारोह में अयोध्या आने के लिए डसॉल्ट फाल्कन 2000 जैसे निजी जेट बुक हैं।
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को 100 से अधिक निजी जेट अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जबकि वाराणसी और गोरखपुर हवाई अड्डे पर भी यही स्थिति है।
बता दें कि फाल्कन जेट से मुंबई-गोरखपुर की उड़ान का किराया लगभग 61 लाख रुपये के करीब है।
कीमत
अयोध्या में जमीन की कीमतों में भारी उछाल
अयोध्या में मंदिर निर्माण के दौरान जमीन की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है। सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 14 करोड़ से अधिक की कीमत में 10,000 वर्ग फुट का एक प्लॉट खरीदा है।
यह जमीन की औसत कीमत से लगभग 9 गुना अधिक है।
इस बीच अयोध्या के बाजार में भगवान राम की सोने के मूर्ति और मंदिर की प्रतिकृतियों का स्टॉक खत्म हो चुका है। लखनऊ और आसपास के शहरों से इन्हें मंगवाया जा रहा है।