
आयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फुट का ध्वज दंड स्थापित
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर में मंगलवार को ध्वज दंड की स्थापना की गई है। यह 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड है, जो मंदिर के मुख्य शिखर पर लगाया गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ने एक्स पर तस्वीरें साझा कर लिखा, 'आज वैशाख शुक्ल द्वितीया, विक्रमी संवत् 2082, तदनुसार 29 अप्रैल 2025, मंगलवार को प्रातः 8 बजे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया गया। ध्वज दंड की लम्बाई 42 फुट है।'
खासियत
ध्वज दंड की क्या है खासियत?
राम मंदिर में लगाने के लिए मुख्य ध्वज स्तंभ सहित 7 ध्वज स्तंभों को बनाने का काम गुजरात के अहमदाबाद में स्थित श्री अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स को सौंपा गया है।
यह दंड पूरी तरह पीतल से बना है। इसकी चौड़ाई 9.5 इंच है। स्तंभ को मंदिर के गर्भगृह से लेकर शिखर तक लगाया गया है।
यह मंदिर में मूर्ति के बाद सबसे मुख्य चीज है। इस स्तंभ को शास्त्रों के अनुसार बनाया जा रहा है। इसका वजन 5,500 किलोग्राम है।
ट्विटर पोस्ट
राम मंदिर में ध्वज दंड लगाया गया
आज वैशाख शुक्ल द्वितीया, विक्रमी संवत् २०८२, तदनुसार २९ अप्रैल २०२५, मंगलवार को प्रातः ८ बजे श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के मुख्य शिखर पर ध्वज दण्ड स्थापित किया गया। ध्वज दण्ड की लम्बाई ४२ फुट है।
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) April 29, 2025
Today, on Vaishakh Shukla Dwitiya, Vikrami Samvat 2082, i.e. 29 April 2025, Tuesday,… pic.twitter.com/mYrKJj5QMK