वीडियो: अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण की झलकियां, खंभों पर मूर्ति तराशते दिखे कारीगर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। मंदिर की दीवारों पर खूबसूरत नक्काशी की जा रही है और खंभों पर मूर्तियों को तराशने का काम चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने गुरुवार को एक 45 सेकेंड का वीडियो साझा कर निर्माण कार्य की कुछ झलकियां दिखाईं। वीडियो में कारीगर खंभों पर मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। वीडियो में गर्भगृह भी दिखाया गया है।
खंभों पर तराशी जानी हैं सैंकड़ों मूर्तियां
जानकारी के मुताबिक, खंभों पर तराशी जाने वाली मूर्तियों को शास्त्रों की कहानियों की आधार पर बनाया जा रहा है। कुछ को खंभों पर अलग से बनाकर चिपकाया गया है, जबकि कुछ उकेरी गई हैं। इनकी संख्या सैंकड़ों में है। अयोध्या में राम मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो गया है और दिसंबर तक यह पूर्ण हो जाएगा। मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 15 जनवरी, 2024 से 24 जनवरी, 2024 के बीच सबसे उत्तम तिथि पर होगी।