Page Loader
राम मंदिर में फिलहाल प्रवेश बंद किया गया, भीड़ को नियंत्रित करना हो रहा मुश्किल
अयोध्या के राम मंदिर में उमड़ी भीड़

राम मंदिर में फिलहाल प्रवेश बंद किया गया, भीड़ को नियंत्रित करना हो रहा मुश्किल

लेखन गजेंद्र
Jan 23, 2024
12:45 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। इसे देखते हुए फिलहाल मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया है। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार भोर से ही भक्तों का तांता अपने भगवान के दर्शन के लिए लग गया था। भक्तों को सुबह 7ः00 बजे से प्रवेश दिया गया। भीड़ को देखते हुए 9ः00 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया।

राम मंदिर

निकासी द्वार खुला

राम मंदिर में प्रवेश के द्वार बंद हैं, लेकिन निकासी का द्वार खुला है, जिससे लोग बाहर निकल सकें और भीड़ कम हो। इसके बाद प्रवेश द्वार दोबारा से खोला जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को भी तैनात किया गया है। भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें काफी लोग दिख रहे हैं। भीड़ के कारण राम पथ पर वाहनों का आवागमन भी रोक दिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

अयोध्या में उमड़ी भीड़ का दृश्य