
दिल्ली में उड़ानों में देरी पर उड्डयन मंत्री सिंधिया की सफाई, बोले- अभूतपूर्व कोहरा था
क्या है खबर?
दिल्ली में छाए घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। हवाई अड्डे पर आने-जाने वाली सैंकड़ों उड़ानों में देरी हुई है और इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी यात्रियों को आश्वासन दिया कि हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए कर्मचारी 24 घंटे काम कर रहे हैं।
सिंधिया
सिंधिया ने कहा- यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए परिचालन किया बंद
सिंधिया ने एक्स पर लिखा, 'कल दिल्ली में अभूतपूर्व कोहरा देखा गया, जिसमें दृश्यता में कई घंटों तक उतार-चढ़ाव आया और कई बार सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे के बीच दृश्यता शून्य तक गिर गई, इसलिए अधिकारियों को CAT III रनवे पर भी कुछ समय के लिए परिचालन बंद करना पड़ा था।'
उन्होंने लिखा, 'यह निर्णय यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था और भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाए गए हैं।'
सिंधिया
यात्रियों की अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य- सिंधिया
उड्डयन मंत्री सिंधिया ने हवाई अड्डे पर एक उड़ान में देरी से गुस्साए यात्री द्वारा पायलट को थप्पड़ मारने की घटना का भी संज्ञान लिया है।
उन्होंने लिखा, 'इस कठिन अवधि के दौरान सभी यात्रियों से हमारा विनम्र अनुरोध है कि वे हमारा साथ दें। सभी हितधारक यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। इसके बीच अनियंत्रित व्यवहार की घटनाएं अस्वीकार्य हैं और मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप इनसे सख्ती से निपटा जाएगा।'
मंत्री
मंत्री सिंधिया ने CAT III के संचालन में तेजी का दिया निर्देश
मंत्री सिंधिया ने CAT III वाले चौथे रनवे के संचालन में तेजी लाने का निर्देश दिया है और इसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मानकों के अनुरूप बनाने को कहा गया है।
अभी केवल तीसरे रनवे पर CAT III है।
बता दें कि CAT III एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से कोहरे के कारण शून्य दृश्यता में भी विमान लैंड कर सकते हैं। इसकी अनुपस्थिति में लैंडिंग मुश्किल होती है।
अफरा-तफरी
सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर दिखा अफरा-तफरी का माहौल
सोमवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। यहां टर्मिनल-3 के बाहर जमा यात्रियों भीड़ ने 'शर्म करो, शर्म करो" के नारे लगाए।
हवाई अड्डे पर इंडिगो की एक उड़ान में देरी के कारण एक यात्री ने पायलट के साथ मारपीट कर डाली। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मारपीट करने के आरोपी को अब नो-फ्लाई सूची में डाला जा सकता है।