आंध्र प्रदेश: बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से ऑटो रिक्शा में लगी आग, 7 की मौत
आंध्र प्रदेश के सत्य साई जिले में गुरुवार सुबह बिजली का हाईटेंशन तार एक ऑटो रिक्शा पर गिर गया जिसके कारण रिक्शे में आग लग गई। आग की चपेट में आने के कारण रिक्शे में सवार करीब सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुछ लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस के अनुसार, रिक्शा चालक और कुछ यात्रियों ने रिक्शे से कूद कर अपनी जान बचाई।
देखे वीडियो
क्या है पूरा मामला?
यह दुखद घटना गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे ताड़ीमढ़ी ब्लॉक के चिलकोंडैया पल्ली गांव के पास हुई। ऑटो रिक्शा में करीब 8 से 10 कृषि मजदूर थे और वह अपने काम पर जा रहे थे। रिक्शे के अचानक बिजली के खंभे से टकराने के कारण एक बिजली का तार रिक्शे पर गिर गया और उसमें तुरंत आग लग गई। रिक्शा चालक और कुछ यात्री घायल होते हुए भी रिक्शे से कूदने मेंं सफल रहे जिससे उनकी जान बच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
सब-इंस्पेक्टर डी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि एक महिला यात्री की पहचान लक्ष्मी के नाम से हुई है और वह अपने आप को बचाने की कोशिश में आग की लपटों और करेंट में झुलस ग। इसके बाद उसे जल्दी से पास के RDT बाथलापल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने बिजली विभाग को सूचित करके बिजली को बंद करवाया और बचाव कार्य शुरु किया।
मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना
पुलिस ने आगे बताया कि ऑटो चालक की पहचान पोथुलैया के रुप में हुई है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने किया 10 लाख के मुआवजे का ऐलान
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनो को उनकी इस क्षति के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान भी किया हैं। राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन ने घटना पर शोक जताते हुए अधिकारियों को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है।