
राजस्थान: बिजली विभाग में 1,500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने तीनों विद्युत वितरण निगमों के लिए तकनीकी हेल्पर ग्रेड-III के 1,512 पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 9 फरवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2022 है।
इच्छुक उम्मीदवारों को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
जानकारी
किन-किन जगहों पर होगी भर्ती?
राज्य के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि तकनीकी हेल्पर के कुल 1,512 पदों में से जयपुर डिस्कॉम में 1,035 पद, अजमेर डिस्कॉम में 80 पद और जोधपुर डिस्कॉम में 397 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता
तकनीकी हेल्पर के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
तकनीकी हेल्पर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
इसके साथ ही उम्मीदवार के पास इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट (ITI) डिप्लोमा या नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन और एसबीए ट्रेड का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
RVUNL की नोटिफिकेशन के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन के दौरान उम्मीदवार को यह सभी मांगे गए सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने होंगे।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क कितना देना होगा और आयु कितनी होनी चाहिए?
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नोटिफिकेशन में सूचित किया गया है कि पिछले दो वर्षों से भर्ती नहीं हो पाने की स्थिति में दो वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 1,200 रूपये (2.50 लाख रूपये वार्षिक से अधिक आय होने की स्थिति में) और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
जयपुर डिस्कॉम की तरफ से जारी किए गए सिलेबस के अनुसार 100 अंकों का प्री-एग्जाम होगा। इसमें सामान्य ज्ञान और तकनीकी जानकारी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवार को दो घंटे का समय मिलेगा।
इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और यह परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें तकनीक और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न होंगे।
मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन
इन पदों पर आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट www.energy.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको 'Links' में इस भर्ती से संबंधित जानकारी दिखेगी।
यहां 'Apply Online' पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सभी दस्तावेज अपलोड कर दें।
इसके बाद उम्मीदवार 'Submit' पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क जमा कर दें।
इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPRVUNL की अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।