अतुल सुभाष आत्महत्या मामला: पुलिस ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास और साले को दबोचा
बेंगलुरु स्थित एक कंपनी में बतौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पेशेवर के रूप में काम करने वाले अतुल सुभाष के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामले में फरार चल रही अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया को शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया, जबकि सास और साले को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दबिश देकर दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को लेकर बेंगलुरु पहुंच चुकी है।
आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में निकिता के अलावा, अतुल की सास निशा संघानिया और साला अनुराग सिंघानिया है। तीनों को शनिवार रात को बेंगलुरु में कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि निकिता के शनिवार को गुरुग्राम और निशा के साथ अनुराग के प्रयागराज में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीमों ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
बिहार निवासी अतुल ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु के मुन्नेकोलल स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से झूलकर आत्महत्या की थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने पत्नी निकिता और उसके परिवार पर पैसे ऐंठने के लिए उन पर 9 मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि इन मामलों में कोर्ट से उन्हें लगातार तारीखें मिली रही थी। इन सबसे परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया है।
अतुल ने पत्नी पर लगाया 3 करोड़ रुपये की मांग करने का आरोप
वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार, अतुल और निकिता ने मैचमेकिंग वेबसाइट के जरिए 2019 में शादी की थी। 2020 में दोनों के एक बेटा हुआ। अतुल का आरोप है कि निकिता का परिवार अक्सर उससे लाखों रुपये मांगता था। मना करने पर निकिता 2021 में बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई थी। उसके बाद पत्नी और उसके परिजनों ने उसके खिलाफ 9 केस दर्ज करा दिए और मामला रफा-दफा करने के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी।
पुलिस ने अतुल के भाई की शिकायत पर दर्ज की थी FIR
घटना के बाद अतुल के भाई विकास ने मराठाहल्ली पुलिस थाने में निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने चारों को थाने में उपस्थित होने का समन जारी किया था, लेकिन वह नहीं आए। इसको लेकर पुलिस ने उनके मोबाइल फोन की लोकेशन निकालकर गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की थी। शनिवार को पुलिस ने तीनों को दबोचा लिया।
चौथे आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में अभी चौथा आरोपी निकिता का चाचा सुशील कुमार फरार है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले में जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रही है।