
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड फेंका, 3 आरोपी गिरफ्तार; ISI का हाथ होने का शक
क्या है खबर?
पंजाब के अमृतसर में खंडवाला क्षेत्र स्थित एक ठाकुरद्वारा मंदिर में बीती रात ग्रेनेड से हमला हुआ है।
यहां रात 12:50 बजे ठाकुरद्वारा शेर शाह सूरी रोड पर बाइक सवार 2 लोगों ने बम जैसी चीज मंदिर की पहली मंजिल पर फेंकी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धमाके में मंदिर की दीवार को नुकसान पहुंचा है और कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटना में पाकिस्तानी खुफिया एंजेसी ISI का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
गिरफ्तारी
3 आरोपी बिहार से गिरफ्तार, नेपाल भागने की तैयारी में थे
पुलिस ने हथियार और ग्रेनेड की सप्लाई में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ये तीनों बिहार से उस वक्त गिरफ्तार किए गए, जब वे नेपाल भागने की फिराक में थे।
उन्होंने कहा, "जांच के दौरान कर्ण, मुकेश और साजन नामक युवकों के नाम सामने आए थे। कर्ण हथियार सप्लाई करने का काम करता था। हम कर्ण का पीछा करते हुए बिहार के मधेपुरा पहुंचे और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।"
ISI
पुलिस कमिश्नर ने जताया ISI का हाथ होने का शक
पुलिस कमिश्नर भुल्लर ने संकेत दिए कि मामले में ISI का हाथ हो सकता है।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की ISI हमारे युवाओं को पंजाब में अशांति पैदा करने के लिए बहकाती है। आए दिन पाकिस्तानी एजेंसी हमारे गरीब परिवार के युवाओं को भड़का कर ऐसे काम करवा रहे हैं। बीते मामलों में भी साफ हुआ है कि ISI ऐसे वर्ग को निशाना बना रही है। हम कुछ ही दिनों में इस मामले का पता लगा लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।"
मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने भी पाकिस्तान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "पंजाब में शांति भंग करने की हमेशा कई कोशिशें होती हैं, ताकि राज्य अशांत दिखे। कुछ असामजिक तत्व ऐसी हरकत कर रहे हैं तो पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस के पास जो साधन हैं वे अपडेटेड हैं। पंजाब कानून व्यवस्था के लिहाज से पूरी तरह सुरक्षित है। पाकिस्तान से ड्रोन आ रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश है और ये कोशिशें पहले भी होती रही है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना का वीडियो
#Amritsar में एक मंदिर पर हुआ बड़ा ब्लास्ट
— Anil Yadav (@anilyadavmedia) March 15, 2025
मोटरसाइकिल पर आए 2 नौजवानों ने मंदिर पर किया #granade हमला #cctv वीडियो आई सामने pic.twitter.com/QsQRMCq4mP
फुटेज
घटना का CCTV फुटेज भी आया सामने
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाइक सवार 2 बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखे हैं।
दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे, उनके हाथ में झंडा था। दोनों कुछ देर तक मंदिर के बाहर खड़े रहे और फिर मंदिर की तरफ बम नुमा वस्तु फेंकी। इसके बाद मंदिर में जोरदार धमाका हुआ और दोनों फरार हो जाते हैं।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पंजाब में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर कई धमाके किए गए हैं।