
उत्तर प्रदेश: बिल्डरों को कैसे धमकाता था अतीक अहमद? पुराना ऑडियो हुआ वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की कुछ दिन पहले पुलिस सुरक्षा घेरे में हत्या हो गई। हत्या के बाद कई किस्से और जानकारी सामने आ रही हैं।
एक पुराना ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक शख्स दूसरे शख्स को फोन पर धमका रहा है। यह ऑडियो अतीक और बिल्डर मोहित जायसवाल का बताया जा रहा। ऑडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
इसमें अतीक बिल्डर को उसके गुर्गों की बात मानने को कह रहा है।
वायरल
क्या है इस ऑडियो में?
अतीक कॉल में कह रहा है, "अरे बहादुर भईया, आप कल न आइए। कल हमारी बीवी आ रही है। आप आइए तो कुछ ऐसा करिए कि मूड सही हो जाए। ऐसा न हो कि आपके हाथ-पैर टूट जाएं और अस्पताल में लेट जाओ। आप मेरे सामने न पड़िए। लड़कों की बात मानिए। मेरा मूड सही हो गया तो वही सम्मान दिलाएंगे।"
बिल्डर ने कहा, "हम सोमवार को पैसा लेकर आएंगे, ताकि आपका मूड सही हो जाए। आप मुझे मार लीजिए।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए पूरी बातचीत इस ऑडियो में
अतीक का आतंक... ज़ब बिल्डर ने कहा कि आप बड़े हो मार लीजियेगा.. तब अतीक बोला था मार अभी तुम जानते नहीं हो. #AteekAhmadDead pic.twitter.com/sFaYTvT44l
— ऋषि मिश्र/ Rishi Mishra (@rishireporter) April 16, 2023