Page Loader
असम: इस शख्स की नर्सरी का टर्नओवर 32 करोड़ रुपये, सबसे महंगा पौधा 7 लाख का
असम के शख्स ने पौधे बेचकर खड़ा किया 32 करोड़ रुपये का नर्सरी का कारोबार (प्रतीकात्मक तस्वीर: pexels)

असम: इस शख्स की नर्सरी का टर्नओवर 32 करोड़ रुपये, सबसे महंगा पौधा 7 लाख का

लेखन गजेंद्र
Feb 17, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

असम के नागौन के धुरबज्योति सरमा पूर्वोत्तर के सबसे बड़े नर्सरी मालिक हैं। वह पहले 50 रुपये में पौधे बेचकर अपनी जीविका चलाते थे और अब उनका टर्नओवर 32 करोड़ रुपये का है। उनकी नर्सरी में लाखों रुपये के पेड़-पौधे लगे हैं। इसमें सबसे महंगा पेड़ करीब सात लाख रुपये का है। 'हाईक्लास स्काई' नाम के इस पेड़ की खासियत है कि इसका तना सीधा न होकर डिजाइन वाला है, जिससे यह देखने में खूबसूरत लगता है।

प्रगति

नर्सरी में 3,000 लोगों का स्टाफ

डैफोडिल नर्सरी के मालिक सरमा ने न्यूज पोटली के साथ बातचीत में बताया कि उनके साथ करीब 3,000 लोगों का स्टाफ है और 5,000 लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। नर्सरी से रोजाना 30 से 35,000 पौधे बेचे जाते हैं। सरमा ने बताया कि उनके पौधे देश के राज्यों में ही नहीं, बल्कि भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और फिलीपींस जैसे कई देशों में भी भेजे जाते हैं। वह 10 हेक्टेयर में फैली नर्सरी में बागवानी कॉलेज भी चलाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

नर्सरी का सबसे महंगा पेड़