
कौन थीं इंस्पेक्टर 'लेडी सिंघम', जिनकी कार दुर्घटना में हुई मौत? मंगेतर को किया था गिरफ्तार
क्या है खबर?
असम की चर्चित पुलिस इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा (30) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार तड़के सुबह नागांव जिले के सरुभुगिया गांव में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। उनको गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
'लेडी सिंघम' नाम से मशहूर राभा हादसे के समय अपनी निजी कार में थीं और वर्दी नहीं पहनी थी।
उत्तर प्रदेश के ट्रक को कब्जे में लिया गया है। हादसे के बाद से चालक फरार है।
परिचय
कौन थीं 'लेडी सिंघम' राभा?
राभा मोरीकोलोंग पुलिस चौकी की प्रभारी थीं और अपराधियों को खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए जानी जाती थीं। उनको लोग 'लेडी सिंघम' के अलावा 'दबंग कॉप' भी कहते थे।
पिछले साल जनवरी में बिहपुरिया से भाजपा के विधायक अमिय भुइंया के साथ उनकी फोन पर हुई बातचीत लीक होने पर वह विवादों में आयी थीं।
उनकी चर्चा देश में तब शुरू हुई जब उन्होंने अपने मंगेतर पोगाग को नौकरी में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
विवाद
राभा का विवादों से रहा नाता
राभा को पिछले साल जून में उनके प्रेमी के साथ कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। माजुली जिले की एक अदालत ने उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और उनकी सेवा निलंबित कर दी थी, लेकिन बाद में निलंबन वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया गया।
उन पर कुछ दिन पहले 6 मई को उत्तरी लखीमपुर थाने में मारपीट और रिश्वत मांगने का एक मामला दर्ज हुआ था।