Page Loader
असम: पिकनिक पर जा रही बस की कोयला लदे ट्रक से भिड़ंत, 14 यात्रियों की मौत
असम में बस और ट्रक की टक्कर में 14 की मौत

असम: पिकनिक पर जा रही बस की कोयला लदे ट्रक से भिड़ंत, 14 यात्रियों की मौत

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2024
10:10 am

क्या है खबर?

असम के गोलाघाट जिले में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी बस और कोयला लदे ट्रक में आमने-सामने से भिड़ंत होने से 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा सुबह 5ः00 बजे डेरगांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-37) पर हुआ। मृतकों में 5 महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है। हादसे के समय बस में 45 यात्री सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

हादसा

पिकनिक मनाने जा रहे थे बस के यात्री 

यात्री बस में सवार होकर सुबह 3ः00 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने निकले थे। यात्रियों की बस गंतव्य पर पहुंचने ही वाली थी कि मार्गेरिटा से आ रहे कोयले से लदे ट्रक की उससे टक्कर हो गई। वीडियो में बस के परखच्चे उड़े दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग के एक तरफ के मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है, इसलिए एक ही मार्ग पर दोनों वाहन चल रहे थे। तेज गति के कारण हादसा हुआ।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का वीडियो