Page Loader
बिहार में ASI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों ने बताया चौंकाने वाला कारण
बिहार में ASI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

बिहार में ASI ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों ने बताया चौंकाने वाला कारण

Nov 03, 2024
05:20 pm

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ASI का शव रविवार को पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में मिला है। पुलिस को मौके से खाली खोल भी मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस आहत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है।

घटना

ASI ने कैसे की आहत्महत्या?

पटना सेंट्रल पुलिस अधीक्षक (SP) स्वीटी सहरावत ने बताया कि मृतक ASI अजीत सिंह (40) है। वह पुलिस लाइन में तैनात थे। रविवार सुबह 5 बजे बैरक में उनका शव मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उनके सिर में घाव था और पास में सर्विस रिवॉल्वर पड़ी थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ASI के खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच जारी है।

आरोप

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

इधर, अजीत के परिवार ने मौत में गड़बड़ी की आशंका जताई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है, जिसमें दावा किया है कि वारदात में इस्तेमाल हथियार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवान का था, जो पास में ही रहता था। इसी तरह अजीत के पिता विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि उनका बेटा छठ पूजा के लिए छुट्‌टी न दिए जाने से तनाव में था। अब फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

पुनरावृत्ति

17 दिनों में 3 पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या

बिहार में पिछले 17 दिनों में 3 पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या की है। इस घटना से पहले पिछले महीने सीतामढ़ी के बैरगनिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का शव फंदे से लटका मिला था। इसी तरह गत गुरुवार यानी दिवाली के दिन समस्तीपुर पुलिस लाइन में बैरक के बाथरूम में तरावा निवासी सिपाही वंदना कुमारी (24) का शव खिड़की पर फंदे से झूलता मिला था। इन घटनाओं ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।