
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद गिरफ्तार, कर्नल सोफिया पर उठाए थे सवाल
क्या है खबर?
हरियाणा पुलिस ने सोनीपत स्थित अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।
उनके खिलाफ एक भाजपा नेता ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की ब्रीफिंग के लिए कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को आगे करने के लिए भारतीय सेना पर सवाल उठाते हुए पाखंड करार दिए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।
इससे पहले मामले में हरियाणा राज्य महिला आयोग ने भी महमूदाबाद को नोटिस जारी किया था।
प्रकरण
क्या है पूरा मामला?
प्रोफेसर महमूदाबाद ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की ब्रीफिंग के लिए कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका को भेजे जाने को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा था कि अगर महिलाओं के प्रति यह बदलाव जमीनी स्तर पर नजर नहीं आता है तो यह भारतीय सेना का पाखंड मात्र कहलाएगा।
महमूदाबाद के इस बयान की काफी आलोचना होने पर महिला आयोग ने उनकी टिप्पणी को राष्ट्रीय सैन्य कार्रवाइयों को बदनाम करने का प्रयास बताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
जवाब
महमूदाबाद ने किया था अपनी टिप्पणी का बचाव
महमूदाबाद ने आयोग को जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने जो कुछ भी सोशल मीडिया पर लिखा, वह महिलाओं के खिलाफ नहीं था।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बोलने से रोका जा रहा है। महमूदाबाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया था।
उन्होंने कहा था कि नोटिस के साथ जो स्क्रीनशॉट हैं, उनसे साफ पता चलता है कि मेरी बातों को गलत समझा गया है। इस मामले में आयोग का कोई अधिकार नहीं है।