Page Loader
उदयपुर हत्याकांड: बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर देश को संबोधित करें प्रधानमंत्री मोदी- अशोक गहलोत
बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर देश को संबोधित करें प्रधानमंत्री मोदी- अशोक गहलोत

उदयपुर हत्याकांड: बढ़ते सांप्रदायिक तनाव पर देश को संबोधित करें प्रधानमंत्री मोदी- अशोक गहलोत

लेखन गौतम भगत
संपादन मुकुल तोमर
Jun 30, 2022
06:31 pm

क्या है खबर?

राजस्थान के उदयपुर में एक हिंदू दर्जी की गला रेत कर हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गए। वहीं उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और उन्होंने मुआवजे का चेक दिया। मुलाकात के बाद एक मीडिया चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह और पूरा विपक्ष चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर देश को संबोधित करें।

बयान

देश में चल रही ध्रुवीकरण की राजनीति- अशोक गहलोत

गहलोत ने NDTV से कहा कि देश में ध्रुवीकरण की राजनीति चल रही है और सांप्रदायिक हिंसा का का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा, "ऐसे समय में प्रधानमंत्री अगर देशवासियों को संबोधित कर उनसे हिंसा नहीं करने और शांति-भाईचारे के साथ रहने की अपील करते है तो इससे बहुत फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री की बात का वजन पूरे देश में होता है, वहीं अगर कोई मुख्यमंत्री इस तरह की अपील करे तो उसका असर राज्य भर मे होता है।"

बयान

"प्रधानमंत्री कहें किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी"

गहलोत ने आगे कहा, "आज जो माहौल बन गया है, तनाव का, हिंसा का, नफरत का, उसका एक ही रास्ता है। प्रधानमंत्री देश को संबोधित करें और कहें कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं राज्य सरकारो से भी कह रहा हूं, कोई भी हिंसा होती है तो उसमे कोई जाति हो, कोई धर्म हो या कोई राजनीतिक पार्टी हो, अगर कोई हिंसा करता है तो आप उस पर बिना भेदभाव के सख्त कार्रवाई करें।

डाटा

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद देश में आएगी शांति- गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा, "प्रधानमंत्री की इस अपील से जो लोग सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का काम करते हैं, उन पर लगाम लगेगी। उनके मन में जो हिंसा फैलाने का जोश है, वो समाप्त होगा। तब जाकर देश के माहौल में शांति स्थापित होगी।"

अपील

आरोपियों को जल्दी सजा दिलाने के लिए गहलोत की गृह मंत्रालय से अपील

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उन्होंने अपराधियों पर आतंक की धारा लगा दी क्योंकि उनका संबंध पाकिस्तान से था। उन्होंने कहा, "जिस तरह से पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ा है, जनता का विश्वास पुलिस पर और सरकार पर बढ़ गया है।" उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपील करते हुए कहा कि उदयपुर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक के माध्यम से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने का काम करें।

पृष्ठभूमि

क्या है उदयपुर हत्याकांड?

उदयुपर में मंगलवार को मोहम्मद रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद नामक दो हमलावरों ने कन्हैयालाल तेली नामक दर्जी की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी दुकान पर आए थे और यहीं वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी बनाया। दोनों हमलावर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण दर्जी से नाराज थे।