Page Loader
आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच करने वाले NCB अधिकारी को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक
आर्यन खान के ड्रग्स मामले की जांच करने वाले अधिकारी संजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया (तस्वीर: वेबसाइट/@DTNEXT)

आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच करने वाले NCB अधिकारी को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक

लेखन गजेंद्र
Jan 26, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से संबंधित ड्रग्स मामले की जांच का नेतृत्व करने वाले पुलिस अधिकारी संजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा गया है। ओडिशा कैडर के 1996 बैच के IPS अधिकारी संजय को गणतंत्र दिवस पर यह सम्मान विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया। उन्होंने ओडिशा पुलिस और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में विभिन्न पदों पर काम किया है।

सम्मान

जनवरी, 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में हुए थे तैनात

संजय जनवरी, 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में बतौर उप महानिदेशक तैनात हुए थे। इससे पहले वह ओडिशा में ड्रग्स टास्क फोर्स का नेतृत्व कर चुके हैं। बता दें कि चर्चित ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान को पहले समीर वानखेड़े की टीम ने गिरफ्तार किया था। बाद में यह मामला संजय सिंह के नेतृत्व में दिल्ली मुख्यालय को नवंबर, 2021 में सौंप दिया गया था। खान को पिछले साल मई में NCB ने क्लीन चिट दे दी थी।