
अरविंद केजरीवाल की घोषणा, दिल्ली के बुजुर्गों को 'संजीवनी योजना' से मिलेगा मुफ्त इलाज
क्या है खबर?
दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने पार्टी मुख्यालय में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए 'संजीवनी योजना' का ऐलान किया। योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसमें इलाज के खर्च की किसी प्रकार की कोई सीमा नहीं होगी और न ही इसके लिए कोई शर्तें ही लागू की जाएंगी। योजना चुनाव बाद लागू होगी।
योजना
योजना के बारे में जानिए?
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि योजना के तहत बुजुर्ग दिल्ली के किसी भी सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार देगी।
इसमें गरीबी रेखा की कोई भी सीमा नहीं होगी। यह सभी वर्गों के बुजुर्गों के लिए लागू की जाएगी। इसमें इलाज के खर्च की भी सीमा नहीं होगी।
उन्होंने बताया की पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगे। योजना को चुनाव के बाद लागू किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
अरविंद केजरीवाल का ऐलान
दिल्ली के हमारे सभी बुजुर्गों के लिए ख़ुशख़बरी। दिल्ली में 60 साल से ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों का इलाज मुफ़्त होगा। ये केजरीवाल की गारंटी है। https://t.co/gGRrl6Wlrg
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2024
जानकारी
दिल्ली की सत्ता में चौथी बार लौटने की तैयारी
अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले महिलाओं को 2,100 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार पहले ही बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवा रही है। मोहल्ला क्लीनिक के बाद इस ऐलान से केजरीवाल चौथी बार सत्ता में वापसी की तैयारी में हैं।