Page Loader
अरविंद केजरीवाल को राहत, ED के समन मामले में पेशी के बाद कोर्ट ने दी जमानत
अरविंद केजरीवाल हुए कोर्ट में पेश

अरविंद केजरीवाल को राहत, ED के समन मामले में पेशी के बाद कोर्ट ने दी जमानत

Mar 16, 2024
10:32 am

क्या है खबर?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की एक अदालत से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) केजरीवाल से पूछताछ करना चाहता है। इसके लिए उसने 8 बार समन जारी कर केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री एक बार भी नहीं पहुंचे। इसके बाद ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में केजरीवाल आज कोर्ट में पेश हुए, जहां उन्हें जमानत मिल गई।

आरोप

ED ने केजरीवाल पर क्या आरोप लगाए हैं? 

फरवरी, 2023 में ED ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में कहा था कि केजरीवाल ने मुख्य आरोपियों में से एक समीर महेंद्रू के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी। इसमें उन्होंने आरोपी विजय नायर को अपना बंदा बताया था और उस पर भरोसा करने को कहा था। नायर पर घोटाले की साजिश रचने और इसका सूत्रधार होने का आरोप है। नायर ने भी केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की बात कही थी।

वजह

ED के सामने क्यों पेश नहीं होना चाहते केजरीवाल

केजरीवाल को आशंका है कि अगर वे ED के सामने पेश होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। पहले ही मामले में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) के 2 बड़े नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। केजरीवाल का कहना है कि यह पूरा मामला फर्जी है और AAP नेताओं से आजतक एक रुपये की रिश्वत बरामद नहीं हुई है। उन्होंने ED के सभी समन को अवैध बताया है।