अरविंद केजरीवाल का शुगर स्तर बढ़ा, तिहाड़ जेल में दी गई इंसुलिन
दिल्ली के शराब नीति मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर स्तर बढ़ने के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई। आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े नेताओं ने मंगलवार को बताया कि केजरीवाल डायबिटीज टाइप-2 के मरीज हैं। उनके शुगर का स्तर 320 तक पहुंचने के बाद उन्हें इंसुलिन दी गई है। इंडिया टुडे के मुताबिक, 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को पहली बार इंसुलिन की खुराक दी गई है।
केजरीवाल की निजी डॉक्टर से परामर्श की याचिका हो चुकी है खारिज
इससे पहले सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने निजी डॉक्टर के साथ रोजाना 15 मिनट वीडियो परामर्श की अनुमति मांगने वाली केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक मेडिकल पैनल बनाने का आदेश भी दिया था, जो यह फैसला लेगा कि केजरीवाल को नियमित तौर पर इंसुलिन की जरूरत है या नहीं। पैनल गठित होने तक केजरीवाल को घर का खाना खाने की छूट दी गई है।
केजरीवाल ने लगाया था इंसुलिन न देने का आरोप
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखकर कई आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि वह पिछले 10 दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा दिन में कई बार उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन का यह कहना कि उन्होंने कभी इंसुलिन की मांग नहीं की, यह सरासर झूठ है। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता न जताने की बात का प्रचार करने पर भी जेल प्रशासन को घेरा था।