Page Loader
अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को लिखा पत्र, कहा- रोज इंसुलिन मांग रहा हूं
अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखा

अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को लिखा पत्र, कहा- रोज इंसुलिन मांग रहा हूं

लेखन गजेंद्र
Apr 22, 2024
04:57 pm

क्या है खबर?

दिल्ली की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ के जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर कई आरोप लगाए हैं। अंग्रेजी में लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन का यह कहना कि केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया और यह कहना सरासर झूठ है। उन्होंने लिखा कि वह पिछले 10 दिन से लगातार इंसुलिन का मुद्दा दिन में कई बार उठा रहे हैं।

पत्र

AIIMS के डॉक्टरों के बयान पर भी घेरा

केजरीवाल ने जेल प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों द्वारा दिए गए बयान पर भी घेरा। केजरीवाल ने पत्र में लिखा कि जेल प्रशासन का कहना है कि AIIMS के डॉक्टरों ने कोई चिंता की बात नहीं बताई है, जबकि यह झूठ है। उन्होंने लिखा कि डॉक्टरों ने उनके शुगर के स्तर और स्वास्थ्य का पूरा डाटा मांगा है और कहा कि वे उसे देखने के बाद विश्लेषण करके अपनी राय देंगे।

ट्विटर पोस्ट

केजरीवाल के पत्र को आम आदमी पार्टी ने अनुवाद कर साझा किया