शराब नीति मामला: अरविंद केजरीवाल नियमित जमानत के लिए निचली कोर्ट में पहुंचे
दिल्ली के शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जमानत पर बाहर आए हैं। वह 2 जून को आत्मसमर्पण करेंगे। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की है। याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी। उन्होंने चिकित्सा आधार पर अपनी जमानत अवधि को 7 दिन बढ़ाने के लिए अर्जी दाखिल की है।
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से किया था इंकार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका को नामंजूर कर दिया था। केजरीवाल ने चिकित्सा आधार पर 7 दिन की जमानत अवधि बढ़ाने के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बुधवार को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने उनकी याचिका स्वीकार नहीं की। हालांकि, रजिस्ट्री ने केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में याचिका लगाने की मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद वह निचली कोर्ट में पहुंचे हैं। उनकी जमानत अवधि 1 जून को समाप्त हो रही है।
21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली की शराब नीति के कथित घोटाले में 21 मार्च को केजरीवाल को उनके घर से गिरफ्तार किया था। पहले 11 दिन वह ED की हिरासत में रहे और 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया। इसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती रही और वे 10 मई को जेल से बाहर आने से पहले तक 50 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे। फिलहाल वह प्रचार में जुटे हैं।