अरुणाचल प्रदेश: पतंजलि स्कूल में 20 बच्चों की बुरी तरह पिटाई, स्कूल पर लगा ताला
क्या है खबर?
अरुणाचल प्रदेश में पक्के-केसांग जिले के सिजोसा में पतंजलि आयुर्वेद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय आचार्यकुलम में 20 बच्चों को बुरी तरह से पीटा गया, जिससे उनके शरीर पर निशान पड़ गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 7 दिसंबर की है। गोलोसो गांव में स्थित आचार्यकुलम में कक्षा 1 से 4 के छात्रों को पीटा गया।
घटना का खुलासा तब हुआ जब माता-पिता ने बच्चों के शरीर पर पिटाई के निशान देखे। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में भी की है।
कार्रवाई
स्कूल को बंद करने का आदेश, प्रभारी की गिरफ्तारी की मांग
राज्य सरकार ने गुरुवार को स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। स्कूल बिना पंजीकरण के 2019 से चल रहा था।
घटना पर अरुणाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (APSCPCR) की सदस्य सचिव खोड़ा राखी ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों के अभिभावकों से भी मुलाकात की।
स्कूल चलाने वाले पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के महासचिव ने 10 दिसंबर को प्रभारी साध्वी देवकृति की सेवाएं समाप्त कर दीं। APSCPCR साध्वी की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
कारण
छात्रों को क्यों पीटा गया?
द क्विंट के मुताबिक, ऑल पक्के-केसांग डिस्ट्रिक्ट स्टूडेंट्स के अध्यक्ष नबाम थॉमस ने बताया कि कक्षा 1 के छात्रों को प्रार्थना ठीक से नहीं पढ़ने और कक्षा 2 और 3 के छात्रों को संस्कृत में उनकी दक्षता न होने के कारण पीटा गया।
पीड़ित छात्रों के माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चों को इतना पीटा गया कि वे रात में सो नहीं पा रहे। एक 9 वर्षीय बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बच्ची हाथ नहीं हिला पा रही।