पुलवामाः सेना के वाहन को निशाना बनाकर किया गया धमाका, दो जवान शहीद
सोमवार शाम पुलवामा में सेना के वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में छह जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे। इनमें से दो जवानों ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। आतंकियों ने IED लगी कार सड़क के पास खड़ी की थी। जैसे ही सेना का वाहन इसके पास से गुजरने लगा, आतंकियों ने धमाका कर दिया। बता दें, कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने ऐसा हमला होने की खुफिया जानकारी भारत के साथ साझा की थी।
सेना ने बताया 'असफल प्रयास'
सेना ने सोमवार को हुए धमाके को एक 'असफल प्रयास' बताते हुए कहा कि इसमें कुछ सैनिक घायल हुए हैं। सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा कि पेट्रोलिंग के दौरान 44RR के एक पेट्रोल वाहन को कार में लगी IED के जरिए निशाना बनाने की असफल कोशिश की गई। इस धमाके में जवानों को मामूली चोटें आई हैं। पेट्रोल पार्टी की सतर्कता के चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया।
घायल जवानों की हालत स्थिर
धमाके के बाद सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि इस विस्फोट से सेना के वाहन को नुकसान पहुंचा है और छह जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। धमाके में दो नागरिकों को भी चोटें आई हैं।
सुरक्षाबलों ने शुरू किया तलाशी अभियान
सूत्रों के मुताबिक, कार को ऐसी जगह खड़ी की गई थी, जहां एक पुल के निर्माण कार्य के दौरान वाहनों की गति कम होती है। धमाके में वाहन के केबिन को काफी नुकसान पहुंचा है और इसमें बैठे ड्राइवर समेत तीन जवानों को गंभीर चोटें आई हैं। ड्राइवर को फिलहाल विशेष मेडिकल निगरानी में रखा गया है। धमाके के बाद पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की टीम ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।
पाकिस्तान ने भारत से साझा की थी खुफिया जानकारी
हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के साथ खुफिया जानकारी साझा कर बताया था कि पुलवामा जिले में आतंकी हमला हो सकता है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने इनपुट दिए हैं कि आतंकी IED लगे वाहन से पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के पास हमला कर सकते हैं। कुछ दिन मिले इस अलर्ट के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया गया था। पाकिस्तान ने अमेरिका से भी यह सूचना साझा की थी।