
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना का जवान हुआ लापता, अपहरण होने की आशंका
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सेना के एक जवान के कथित तौर पर लापता होने का मामला सामने आया है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के अचथल इलाके के रहने वाले 25 वर्षीय जवान जावेद अहमद वानी छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे और शनिवार शाम को लापता हो गए।
सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जवान को ढूंढने के लिए इलाके में नाकेबंदी कर एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया है।
मामला
जवान की कार मिले खून के धब्बे- रिपोर्ट
बतौर रिपोर्ट्स, लद्दाख में तैनात जावेद किराने का सामान खरीदने के लिए अपनी कार से शनिवार शाम को चौवलगाम गए थे।
जावेद के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उनके परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाकों और गांवों में उनकी तलाश शुरू की।
तलाशी के दौरान परानहाल गांव में उनकी कार में एक जोड़ी चप्पलें और खून के धब्बे मिले होने की बात सामने आई है। इसके बाद जवान के अपहरण होने की आशंका जताई जा रही है।
अपील
जवान के परिवार ने की रिहाई की अपील
जवान के परिवार ने अपहरणकर्ताओं से उसकी रिहाई की अपील की है। सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो में जवान के माता-पिता हाथ जोड़कर उसकी वापसी की मांग करते हुए नजर आए।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जवान की मां ने कहा, "मेरा बेटा बेगुनाह है। अगर मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है तो मैं माफी मांग रही हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि मेरे बेटे को सुरक्षित वापस लौटा दें।"
कार्रवाई
पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "जवान की तलाशी के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य इलाकों में भी छापेमारी की जा रही है। लापता जवान को जल्द से ढूंढ लिया जाएगा।"
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "यह आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों को निशाना बनाने की एक नई रणनीति है, लेकिन हम सेना के जवान के अपहरण के लिए जिम्मेदार लोगों को ढूंढेंगे और उन्हें दंडित करेंगे।"
मामला
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि कश्मीर घाटी में पहले भी आतंकवादियों द्वारा छुट्टी पर घर आए कई सैनिकों का अपहरण कर उनकी उनकी हत्या करने के सनसनीखेज मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले साल आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने प्रादेशिक सेना के जवान समीर अहमद मल्ला का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी। मल्ला का शव बडगाम जिले में एक बगीचे में दफन मिला था।
इससे पहले 2018 में राइफलमैन औरंगजेब की भी इस प्रकार हत्या कर दी गई थी।