Page Loader
भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बोले- जम्मू-कश्मीर में छद्म युद्ध से निपट रहे
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सेना छद्म युद्ध से निपट रही है

भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बोले- जम्मू-कश्मीर में छद्म युद्ध से निपट रहे

लेखन गजेंद्र
Jan 15, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना छद्म युद्ध से निपट रही है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, सेना दिवस की पूर्व संध्या पर ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित एक संदेश में जनरल पांडे ने कहा कि आंतरिक इलाकों में छद्म युद्ध का मुकाबला करने में सेना का पेशेवर दृष्टिकोण और अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वित अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमाओं पर मजबूत है।

बयान

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना तैयार- जनरल

रिपोर्ट के मुताबिक, जनरल पांडे ने कहा कि देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए और किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए सेना पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि स्थिर और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में भारतीय सेना की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो देश की प्रगति को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए जरूरी है। जनरल ने कहा कि सेना 2024 को 'प्रौद्योगिकी अवशोषण वर्ष' के रूप में मनाएगी।

सेना प्रमुख

पूर्व सैनिकों को लेकर क्या बोले सेना प्रमुख?

पूर्व सैनिकों को लेकर जनरल पांडे ने कहा कि उनके प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता एक पवित्र जिम्मेदारी है। जनरल ने कहा कि दिग्गजों और 'वीर नारियों' के प्रति हमारी जिम्मेदारी एक पवित्र प्रतिबद्धता बनी हुई है और कल्याणकारी पहलों को बढ़ाने, सक्रिय रूप से उन तक पहुंचने और उनकी शिकायतों का समाधान करने के प्रयास जारी है। बता दें कि सेना प्रमुख की यह टिप्पणी लखनऊ में 15 जनवरी को होने वाले सेना दिवस से पहले आई है।