सेना प्रमुख आज करेंगे राजौरी सेक्टर का दौरा, आतंकी विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा
क्या है खबर?
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर का दौरा करेंगे। सेना प्रमुख इलाके में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे और आतंक विरोधी अभियानों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि गुरुवार को सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद से राजौरी और पूंछ में आंतक विरोधी ऑपरेशन छठे दिन में प्रवेश कर गया है। यहां लगातार तीसरे दिन इंटरनेट सेवा निलंबित है।
बैठक
सेना प्रमुख करेंगे समीक्षा बैठक
सेना प्रमुख सोमवार को राजौरी सेक्टर का दौरा करने के बाद जम्मू के नगरोटा में व्हाइट नाइट कोर मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों के मुताबिक, सेना मुख्यालय भी स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और वहां के ऑपरेशन पर भी उसकी नजर है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह रक्षा मंत्रालय के उच्च स्तरीय अधिकारियों के भी दौरा करने की उम्मीद है।
पुष्पांजलि समारोह
शहीदों को पुष्पांजलि समारोह में दी गई अंतिम विदाई
इस बीच रविवार को राजौरी में एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 4 शहीद सैनिकों नायक बीरेंद्र सिंह, राइफलमैन गौतम कुमार, नायक करण कुमार और राइफलमैन चंदन कुमार को अंतिम विदाई दी गई।
बता दें कि पुंछ-राजौरी सेक्टर 16 कोर की जिम्मेदारी है, जिसकी कमान में नियमित बदलाव होने जा रहा है। इस बदलाव के तहत मौजूदा लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन की जगह लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेव कमान संभालेंगे।
कार्रवाई
सेना नागरिकों के खिलाफ हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी- सूत्र
सूत्रों ने NDTV को बताया कि निर्दोष नागरिकों पर हिंसा में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, "इन-कमांड अधिकारियों को जांच पूरी होने तक पद से हटने के लिए कहा जा सकता है।"
दरअसल, एक कथित वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सैनिकों को नागरिकों को पीटते और प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया था। वीडियो की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो सकी है, लेकिन परिजनों का दावा है कि उनके लोग इसी मारपीट में मारे गए हैं।
जांच
3 नागरिकों की हत्या की जांच के आदेश
सेना ने कहा, '21 दिसंबर की घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। क्षेत्र में 3 नागरिकों की मौत के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई है। मामले की जांच चल रही है।'
सूत्रों के मुताबिक सेना कुछ अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रही है।
बता दें कि जिले के सावनी क्षेत्र में आतंकी हमले वाली जगह के पास संदिग्ध परिस्थितियों में 3 नागरिकों के शव बरामद हुए थे।
हमला
गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन पर किया था हमला
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में 21 दिसंबर को आतंकियों ने 2 सैन्य वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।
इस हमले के बाद सेना आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।
हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने इस ली है।