जम्मू-कश्मीर: सेना ने उरी सेक्टर में पकड़ा पाकिस्तानी आतंकी, घुसपैठ की कोशिश में दूसरा हुआ ढेर
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम को आतंकी घुसपैठ को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बल के जवानों ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकवादियों में से एक को जिंदा पकड़ लिया, जबकि भागने की कोशिश कर रहे अन्य आतंकी को मार गिराया। बता दें कि सेना ने उरी और रामपुर सेक्टरों में कई दिनों से विशेष अभियान चला रखा है।
LoC पार करने की कोशिश कर रहे थे आतंकी
इंडिया टुडे के अनुसार, सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना की ओर से उरी और रामपुर सेक्टर में घुसपैठ रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था। सोमवार को दो पाकिस्तानी आतंकी LoC पार करने का प्रयास कर रहे थे। उसी दौरान जवानों की टीम मौके पर पहुंच गई। ऐसे में एक पाकिस्तानी आतंकी को तो पकड़ लिया और दूसरे को भागने का प्रयास करने के कारण गोली मारकर ढेर कर दिया। पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जाएगी।
आतंकियों से मुठभेड़ में चार जवान घायल
सेना अधिकारियों ने बताया कि उरी सेक्टर में ही एक अन्य जगह पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसमें चार जवान घायल हो गए। उनका सेना के अस्पताल में उपचार चल रहा है। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया और वह वापस चले गए। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी पिछले कई दिनों से LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं।
सेना ने पिछले सप्ताह भी तीन आतंकियों को किया था ढेर
बता दें कि सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह भी बारामूला जिले में पाकिस्तानी आतंकियों की LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। उस दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा और उनके पास से पांच AK-47 राइफल, 70 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। उसके बाद से ही सेना की ओर से सीमा के पास घुसपैठ रोधी अभियान चलाया जा रहा है।
हाल ही के सालों में पहली बार पकड़ा गया जिंदा आतंकी
हाल के वर्षों में यह पहली बार है जब पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया है। यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है। सेना अब पकड़े गए आतंकी से पूछताछ कर उनकी रणनीति का पता लगाने का प्रयास करेगी।