Page Loader
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- खिलाड़ियों की सभी मांगे मानीं, जांच होने दें
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से जांच होने का आग्रह किया (तस्वीर: ट्विटर/@ianuragthakur)

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- खिलाड़ियों की सभी मांगे मानीं, जांच होने दें

लेखन गजेंद्र
May 05, 2023
01:44 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मामले पर कहा कि खिलाड़ियों की सभी मांगे मानी गई हैं, अब खिलाड़ी निष्पक्ष जांच होने दें। ठाकुर 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' के लोगो और मस्कट उद्घाटन के अवसर पर लखनऊ पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विवाद

जंतर मंतर पर पहलवानों का चल रहा है प्रदर्शन

बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों का धरना और प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले 12 दिनों से जारी है। इससे पहले बुधवार रात को उनकी दिल्ली पुलिस से झड़प हुई थी। पुलिस ने पहलवानों को बिस्तर लाने से मना किया था। खिलाड़ियों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर लाठियों से हमला किया, जिससे कुछ पहलवान घायल हो गए। खिलाड़ियों ने घटना के बाद रोते हुए अपने पदक लौटाने की बात कही थी।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए पहलवानों के मामले पर क्या बोले अनुराग ठाकुर