Page Loader
राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल का 7वां मामला
कोटा में छात्र ने की खुदकुशी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल का 7वां मामला

Mar 26, 2024
04:11 pm

क्या है खबर?

युवाओं के सपने का केंद्र कहे जाने वाले राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं। मंगलवार को NEET की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान उरुज खान के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला था। उसने अपने फ्लैट के कमरे में लगे पंखे से लटककर जान दे दी। उसके कई दिनों से कोचिंग नहीं जाने की बात सामने आई है।

दुखद

परिजनों ने किया छात्र से संपर्क, नहीं मिला कोई जवाब

इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों ने मंगलवार सुबह उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया, जिसके बाद परिजनों ने उसके दोस्तों को फोन किया। दोस्तों ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। इसके बाद बिल्डिंग के गार्ड को बुलाया गया। गार्ड ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो छात्र पंखे पर लटका मिला।

चिंताजनक

इस साल किसी छात्र की आत्महत्या का ये 7वां मामला

शुरुआत जांच में सामने आया है कि उरुज परीक्षा में औसत अंक ला रहा था। हालांकि, पुलिस मौत के दूसरे कारणों की जांच में भी जुटी है। 2023 की तरह 2024 में भी आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है। पिछले साल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कुल 27 छात्र-छात्राओं ने आत्महत्या कर ली थी, वहीं 2024 में अब तक कुल 7 छात्र अपना जीवन खत्म कर चुके हैं।

जानकारी

यहां से लें मदद

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।