ED ने की अनिल अंबानी से पूछताछ, विदेशी मुद्रा से संबंधित नियमों के उल्लंघन का आरोप
उद्योगपति अनिल अंबानी से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत दर्ज एक मामले में पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, अंबानी सुबह 10ः00 बजे मुंबई स्थित ED कार्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराने के बाद चले गए। NDTV के मुताबिक, ED ने FEMA के तहत एक मामला दर्ज किया है, जिसमें अनिल अंबानी से पूछताछ की गई। यह उनकी कंपनियों में निवेश से जुड़ा मामला बताया जा रहा है।
अनिल अंबानी से पहले भी हो चुकी है पूछताछ
अंबानी इससे पहले 2020 में भी ED कार्यालय में पूछताछ के लिए आ चुके हैं। उस समय यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पिछले साल अगस्त में आयकर विभाग ने भी अंबानी को काला धन विरोधी कानून के तहत नोटिस जारी किया था। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस साल मार्च में उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करने को कहा था।