LOADING...
बिहार: शराब पीने से रोका तो गुस्साए पति ने पत्नी और बेटे को जिंदा जलाया

बिहार: शराब पीने से रोका तो गुस्साए पति ने पत्नी और बेटे को जिंदा जलाया

Mar 03, 2020
05:52 pm

क्या है खबर?

बिहार के गोड्डा जिले के महगामा गांव में एक महिला का अपने पति को शराब पीने से रोकना उसकी और उसके ढाई साल के बेटे की मौत का कारण बन गया। दरअसल पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर पति इस कदर गुस्सा हो गया कि उसने पत्नी की बेहरमी से पिटाई कर दी और फिर उसने पत्नी और बेटे को कमरे में बंद कर केरोसिन उडेलकर आग के हवाले कर दिया। इससे दोनों की मौत हो गई।

वारदात

पति ने शराब के नशे में किया था हंगामा

बरारी थाना पुलिस ने बताया कि मृतकों में रानी देवी (25) पत्नी कुंदन कामती और उसका ढाई साल का बेटा हिमांशु है। वारदात के बाद से ही आरोपी पति फरार है। पुलिस को दिए बयान में रानी ने बताया था कि 1 मार्च को आरोपी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया था। उसने शराब पीने के लिए मना किया तो गुस्साए कुंदन ने मारपीट कर उसे और उसके बेटे को आग के हवाले कर दिया।

अस्पताल

ससुराल पक्ष के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

वारदात के बाद आरोपी कुंदन मौके से फरार हो गया। रानी और उसके बेटे की चीख पुकार सुनकर ससुराल के अन्य लोगों ने दरवाजा खोलकर आग बुझाई और उन्हें भागलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही हिमांशु ने दम तोड़ दिया। इसके बाद रानी रात भर जिंदगी और मौत से जूझती रही, लेकिन सोमवार सुबह वह भी जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मौत हो गई।

Advertisement

आरोप

मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

रानी के पिता अंग्रेज मंडल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छह साल पहले अपनी बेटी की शादी कुंदन कामती से की थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उनका दामाद नशेबाज है। वह आए दिन शराब पीकर उसकी बेटी से मारपीट करता था। रानी ने कई बार उन्हें घटना की जानकारी दी थी, लेकिन वह हर बार शराब नहीं पीने की कहकर उसे रोक लेता था। गत 1 मार्च को उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

Advertisement

दबिश

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश

पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें आरोपी की रिश्तेदारी में जगह-जगह दबिश देकर उसकी तलाश में जुटी है। अभी तक की दबिश में सामने आया है कि वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां भी नहीं गया है। ऐसे में पुलिस अब उसके दोस्त व पहचान वालों का पता लगाकर उनके यहां दबिश दे रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद मृतका के परिजन गहरे सदमे में हैं।

Advertisement