Page Loader
आंध्र प्रदेश: दशहरा में पूर्वजों की परंपरा बढ़ाने को युवक सीख रहा था घुड़सवारी, गिरकर मौत
आंध्र प्रदेश में दशहरा उत्सव के लिए घुड़सवारी सीख रहे युवक की गिरकर मौत (प्रतीकात्मक: पिक्साबे)

आंध्र प्रदेश: दशहरा में पूर्वजों की परंपरा बढ़ाने को युवक सीख रहा था घुड़सवारी, गिरकर मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 29, 2024
04:50 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक युवक की घुड़सवारी के दौरान सड़क पर गिरने से मौत हो गई है। वीडियो मद्दिकेरा इलाके का बताया जा रहा है। मृतक युवक पृथ्वीराज रायडू है, जो दशहरा उत्सव के लिए घुड़सवारी का अभ्यास कर रहा था। युवक को घोड़े से गिरने पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

अभ्यास

दशहरे पर निभायी जाती है पुरानी प्रथा

पत्रकार सुधाकर उडुमुला ने वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा कि हर साल दशहरा उत्सव के दौरान घुड़सवारी की प्रथा का पालन किया जाता है, जो लंबे समय से चली आ रही एक परंपरा है, जिसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी निभाया जाता है। उन्होंने बताया कि रायडू यादवराज वंश के पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए घुड़सवारी का अभ्यास कर रहे थे, लेकिन वे घुड़सवारी अभ्यास के दौरान नियंत्रण नहीं रख पाए और सड़क पर गिरने से उनको काफी चोट लगी।

ट्विटर पोस्ट

घुड़सवारी के दौरान हादसा