
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में उत्सव के दौरान मंदिर की दीवार गिरी, 8 श्रद्धालुओं की मौत
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां सिंहाचलम पहाड़ी की चोटी पर स्थित मंदिर की दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई।
हादसा सुबह 4 बजे उस समय हुआ, जब श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में श्रद्धालु वार्षिक चन्दनोत्सव के लिए जुटे थे।
वे कतार में खड़े होकर स्वामी के 'निजरूप दर्शन' का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज आंधी और बारिश से दीवार भरभराकर गिर पड़ी।
हादसा
20 दिन पहले बनाई गई थी दीवार
बताया जा रहा है कि हादसे से समय श्रद्धालु 300 रुपये की टिकट वाली कतार के पास थे, तभी मूसलाधार बारिश से 20 फीट ऊंची दीवार गिरी।
यह दीवार कथित तौर पर 20 दिन पहले बनाई गई थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से सूखी नहीं थी।
बचाव कार्य में जुटी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों ने श्रद्धालुओं को मलबे से बाहर निकाला।
मृतकों में 2 महिलाएं शामिल हैं।
मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया, मुआवजे का ऐलान
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया और अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।
बता दें, चन्दनोत्सव हर साल 30 अप्रैल को मनाया जाता है। इस दौरान श्रद्धालु भगवान नरसिंह के दर्शन करने जुटते है, जो पूरे साल चंदन के लेप से ढके होते हैं।
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का वीडियो
#WATCH आंध्र प्रदेश: विशाखापत्तनम के श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सवम के दौरान दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा ढह जाने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/CI2XNlsl67
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025