आंध्र प्रदेश: तिरूपति के मेले में झूले का केबिन टूटा, महिला की मौत
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले में एक मेले में लगे क्रॉस व्हील राइड झूले का केबिन टूटकर नीचे गिर गया, जिससे उसमें बैठी महिला की मौत हो गई।
हादसा रविवार को तिरुचनूर रोड पर लगे शिल्परमम (शहरी हाट मेला) में हुई। झूले के केबिन में तिरुपति की लोकेश्वरी (25) और उनकी सहेली गौतमी बैठी थीं।
केबिन के टूटकर नीचे गिरने से लोकेश्वरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गौतमी को गंभीर चोट आई है। वह अस्पताल में भर्ती हैं।
हादसा
20 फीट की ऊंचाई से गिरा झूले का केबिन
विशालकाय गोल-गोल घूमने वाला क्रॉस व्हील राइड झूला अमूमन हर मेले में नजर आता है। इसमें लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग लोहे के जालनुमा केबिन बने होते हैं।
पुलिस ने बताया कि झूले का एक केबिन जंग लगने के कारण कमजोर हो गया था और वह तेज रफ्तार के दौरान 2 महिलाओं का वजन नहीं उठा सका और टूटकर नीचे आ गया।
बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं 20 फुट की ऊंचाई से जमीन पर गिरी हैं।
ट्विटर पोस्ट
टूटकर गिरे केबिन की तस्वीर
Woman dies, while her friend was seriously injured after falling from a cross wheel ride in #Tirupati #AndhraPradesh
— Aneri Shah Yakkati (@tweet_aneri) November 4, 2024
When the ride was midway cabin suddenly detached and fell approx 20 feet on ground.
Police has registered a case & is investigating the matter pic.twitter.com/WoadHBJRx7