Page Loader
कुवैत में बकरी चराने वाले भारतीय ने वीडियो पर बताई पीड़ा, कहा- नरक में जीना मुश्किल
कुवैत में बकरी चराने वाले भारतीय ने वीडियो पर बताई पीड़ा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कुवैत में बकरी चराने वाले भारतीय ने वीडियो पर बताई पीड़ा, कहा- नरक में जीना मुश्किल

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2024
03:38 pm

क्या है खबर?

नौकरी के लिए खाड़ी देश जाने वाले भारतीयों को वहां किस दुख और पीड़ा में रहना पड़ रहा है, इसका वीडियो बनाकर आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति ने भेजा है। व्यक्ति कुवैत में बकरी चराने का काम करता है। व्यक्ति रोते हुए वीडियो बनाकर तेलुगु में कह रहा है, "मुझे यहां पहुंचे तीन दिन हो गए, लेकिन यहां मुझसे यह पूछने वाला कोई नहीं है कि मैंने खाना खाया या नहीं और न ही मेरे पास ठीक से खाना है।"

पीड़ा

आंध्र प्रदेश की सरकार ने लिया संज्ञान

व्यक्ति ने आगे कहा, "मैं इस नरक में जीवित नहीं रह सकता। कोई भी मेरी दयनीय स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहा। वे मुझसे पैसे मांग रहे हैं जो मेरे पास नहीं हैं। मुझे घर जाना है। मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। मुझे बचाएं अन्यथा मुझे आत्महत्या करनी पड़ेगी क्योंकि मेरे पास कोई रास्ता नहीं।" वीडियो सामने पर कैबिनेट मंत्री लोकेश नारा ने एक्स पर बताया कि केंद्र सरकार से संपर्क कर उसको वापस लाने की कोशिश जारी है।

ट्विटर पोस्ट

पीड़ा बताता व्यक्ति