आंध्र प्रदेश: पालतू कुत्ते ने परिवार के 3 लोगों को काटा, पिता-पुत्र की रैबीज से मौत
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में पालतू कुत्ता एक परिवार के लिए काल बन गया। उसके काटने से परिवार के 2 सदस्यों पिता और पुत्र की मौत हो गई। स्थानीय तेलुगु मीडिया के मुताबिक, घटना भीमुनिपट्टनम क्षेत्र के एगुवपेटा की है। मृतकों की पहचान अल्लिपल्ली नरसिंह राव (59) और उनके बेटे भार्गव (27) के रूप में हुई है। कुत्ते ने राव की पत्नी चंद्रावती (57) को भी काटा था, लेकिन उनको इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
क्या है पूरा मामला?
नरसिंह राव पेशे से मछुआरे थे और अपने परिवार के साथ एगुवपेटा में रहते थे। उन्होंने घर पर एक कुत्ता पाल रखा था। राव के रिश्तेदारों ने बताया कि 2 सप्ताह पहले कुत्ते ने राव, उनकी पत्नी और बेटे को काट लिया था। कुत्ते ने राव को पैर पर और बेटे को नाक पर काटा था। कुत्ते के काटने के 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद बाद परिवार ने स्थानीय अस्पताल में रैबीज का पहला इंजेक्शन लगवाया।
डॉक्टरों ने किया घर का दौरा
रिश्तेदारों ने बताया कि 4 दिन बाद भार्गव की मौत हो गई, जबकि उसके 2 दिन बाद उनके पिता राव की मौत हो गई। राव लकवा से ग्रसित थे। भीमिली शहरी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी कल्याण चक्रवर्ती ने बुधवार को पीड़ित के घर का दौरा किया। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों ने 31 मई को स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगाया गया था, लेकिन उन्होंने केवल पहली खुराक ली और बाकी खुराक नहीं ली। चंद्रावती की सेहत ठीक है।