
आंध्र प्रदेश: चित्तूर में अस्पताल के पास नाले में पड़ी मिली नवजात बच्ची, मां ने छोड़ा
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक अस्पताल के पास नाले में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने उसके रोने की आवाज सुनी तो उसे बचाया।
लोगों ने बताया कि बच्ची गंदगी और कीचड़ से सनी हुई थी। उसे कपड़े में लपेटकर अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बच्ची को पालमनेर क्षेत्र के अस्पताल की नवजात स्थिरीकरण इकाई में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
इलाज
मां ने किया था नवजात बच्ची की मौत का दावा
पालमनेर के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्ची को अस्पताल लाने के 2 घंटे पहले सुबह करीब 4ः30 बजे एक महिला खून से लथपथ अस्पताल आई थी और उसने दावा किया था कि उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने NDTV को बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जो महिला खून से लथपथ हालत में अस्पताल आई थी, वह बच्ची की मां है। पूछताछ के बाद उसने सच्चाई बताई।
बयान
बच्ची को शौचालय में ही छोड़ गई थी महिला
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को महिला ने बताया कि वह कर्नाटक से है, जब वह शौचालय में गई तो उसने वहीं पर बच्ची को जन्म दिया और छोड़कर चली गई।
पुलिस के मुताबिक, बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया जाएगा जो सभी चीजों को देखने के बाद यह निर्णय लेगी कि बच्ची को उसकी मां को सौंपा जाए या नहीं।