Page Loader
आंध्र प्रदेश: अनाथालय में समोसा खाने से 27 बच्चे बीमार, 4 की अस्पताल में मौत 
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में अनाथालय में 4 बच्चों की मौत

आंध्र प्रदेश: अनाथालय में समोसा खाने से 27 बच्चे बीमार, 4 की अस्पताल में मौत 

लेखन गजेंद्र
Aug 19, 2024
07:57 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अनाथालय में समोसा खाने से 27 बच्चे बीमार हो गए, जिनमें से 4 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ETV भारत के मुताबिक, मृतक छात्रों की पहचान जोशुआ, भवानी, नित्या और श्रद्धा के रूप में की गई है। अभी 23 छात्रों का नरसीपट्टनम, अनकापल्ली और विशाखापट्टनम के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

घटना

संस्थान में पढ़ते हैं 80 से अधिक छात्र

रिपोर्ट के मुताबिक, कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम में क्षेत्र के आदिवासी छात्रों के लिए एक ईसाई संगठन आवासीय शिक्षा प्रदान करता है। संस्थान में 80 से अधिक छात्र पढ़ते हैं। शनिवार शाम छात्रों को नाश्ते में समोसे दिए गए। छात्रों को समोसे खाने के बाद उल्टियां होने लगी। इसके बाद गंभीर रूप से बीमार 3 छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अन्य 23 छात्र भी अस्पताल ले जाए गए। सोमवार को 4 छात्रों की मौत हो गई।

जांच

उत्तर प्रदेश में भी हो चुकी है ऐसी घटना

आंध्र में जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। छात्रों के बेहतर इलाज को कहा गया है। प्रदेश की गृह मंत्री अनीता ने घटना पर संज्ञान लेते हुए अनकापल्ली के जिला कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अस्पताल के प्रमुख से बात भी की। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के देवरिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति में एक छात्र की फूड प्वाइजनिंग से मौत हुई थी।