उत्तर प्रदेश: देवरिया के आश्रम स्कूल में फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुआ छात्र, अस्पताल में मौत
उत्तर प्रदेश में देवरिया के एक आश्रम स्कूल में 15 वर्षीय छात्र की फूड प्वाइजनिंग से बीमार होने के बाद मौत हो गई। वह अस्पताल में भर्ती था। छात्र महाराजगंज निवासी शिवम यादव है। शिवम मेहरूना गांव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति में पढ़ता था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) राजेश झा ने बताया कि छात्र को सोमवार को गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई।
वेंटीलेटर पर रखा गया था
CMO ने बताया कि शिवम को बीमार होने के बाद पहले देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी हालत ठीक थी, लेकिन 6 अगस्त को अचानक ब्लड शुगर गिर गया। इसके बाद छात्र को गहन देखभाल इकाई (ICU) में भर्ती किया। यहां हालत न सुधरने पर उसे मंगलवार शाम को अत्याधुनिक एंबुलेंस से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां छात्र वेंटीलेटर पर था, लेकिन डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद 7 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया।
स्कूल में पढ़ने वाले 80 अन्य छात्र हुए हैं बीमार
NDTV के मुताबिक, आश्रम स्कूल में सोमवार को करीब 80 छात्र स्कूल का खाना खाने के बाद बीमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। छात्रों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत थी। जिला मजिस्ट्रेट दिव्ता मित्तल ने बताया कि अभी 61 छात्र देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। सभी छात्रों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मामले पर अभी जांच की बात सामने नहीं आई है।
आश्रम स्कूल में मिलती है निशुल्क शिक्षा
आश्रम स्कूल में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को आवासीय-आधारित निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। यह राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वर्तमान में राज्य में ऐसे 94 विद्यालय कार्यरत हैं।