Page Loader
आंध्र प्रदेश: काकीनाडा के कारखाने में तेल टैंक की सफाई करते समय 7 मजदूरों की मौत
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में तेल टैंक की सफाई करते हुए 7 मजदूरों की मौत (तस्वीर: unsplash)

आंध्र प्रदेश: काकीनाडा के कारखाने में तेल टैंक की सफाई करते समय 7 मजदूरों की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 09, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक प्राइवेट कारखाने में तेल टैंक की सफाई करते समय सात मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। हादसा जिले के अंबाती सुब्बाना तेल कारखाने में सुबह 8ः00 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, दो मजदूर 25 फीट ऊंचे तेल टैंक की सफाई कर रहे थे, तभी एक सीढ़ियों से फिसलकर टैंक में गिर गया। उसे बचाने उतरे छह अन्य मजदूर दम घुटने से मर गए। किसी तरह एक मजदूर बच कर बाहर निकला।

हादसा

काफी देर बाद मजदूरों को टैंक से निकाला गया

पुलिस के मुताबिक, जिस टैंक में मजदूर गिरे, उसमें कच्चे तेल को स्टोर किया जाता है। मजदूरों के टैंक में गिरने के काफी देर बाद घटना का पता चला और किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। पांच मृतक मजदूर पडेरू के, जबकि दो पेड्डापुरम के निवासी थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे पर मंत्री तनेती वनिथा ने शोक व्यक्त किया और रिपोर्ट मांगी है।