Page Loader
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास होगा मिसाइल परीक्षण, इस दिन बंद रहेगा हवाई क्षेत्र
अंडमान और निकोबार के आसपास मिसाइल परीक्षण होगा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास होगा मिसाइल परीक्षण, इस दिन बंद रहेगा हवाई क्षेत्र

लेखन गजेंद्र
May 23, 2025
11:57 am

क्या है खबर?

भारत 23 और 24 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के आसपास संभावित अंतर-द्वीप मिसाइल परीक्षण करेगा। इसलिए द्वीप के ऊपर विमान उड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भू-विश्लेषक डेमियन साइमन ने दावा किया कि इसको लेकर एयरमेन को नोटिस (NOTAM) जारी किया गया है, जिससे आसपास के हवाई क्षेत्र में अस्थायी रूप से आवाजाही को प्रतिबंधित किया जाता है। यह एक नियमित प्रक्रिया है जो अक्सर रणनीतिक हथियारों के परीक्षण से पहले होती है।

परीक्षण

जनवरी में हुआ था अंतिम बार परीक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस द्वीपीय क्षेत्र में अंतिम बार बड़ा परीक्षण इस साल जनवरी में हुआ था, तब भारत में निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। उससे पहले पिछले साल अप्रैल 2024 में भी 250 किलोमीटर से अधिक दूरी के लक्ष्य पर हमला करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हवाई रक्षा में ब्रह्मोस मिसाइल की भूमिका का श्रेय दे चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

एक्स पर पोस्ट कर सूचना दी है

जानकारी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच परीक्षण

यह परीक्षण ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तनाव चल रहा है। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए थे, जिससे पाकिस्तान बौखला गया था।