
पंजाब: अमृतसर में कोठी में लगी आग, एक ही परिवार के 3 सदस्य जिंदा जले
क्या है खबर?
पंजाब के अमृतसर में रोज एन्क्लेव स्थित एक मकान में शार्ट सर्किट से आग लगने पर परिवार के तीन सदस्य जिंदा जल गए, जबकि चार झुलसे हैं। जानकारी के मुताबिक, आग कोठी नंबर 18 में लगी। आग की लपटें देखकर लोगों ने अग्निशमन दल और पुलिस को सूचना दी। मृतकों में तजिंदर सिंह (40), मंदीप कौर (39) और उनका बेटा दिलप्रीत शामिल है। किरन, दिलवांश, सहज और सुखमन दूसरे कमरे में सो रहे थे, जो बाहर निकलते वक्त झुलस गए।
हादसा
दम घुटने के बाद जलने से हुई मौत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस समय घर में आग लगी, परिवार के सभी सात सदस्य सो रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि जिन तीन सदस्यों की मौत हुई, वे पहले दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए और बाद में आग की चपेट में आ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आसपास के लोगों ने बताया कि आग को पड़ोसियों ने भी बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे।