अमृतसर धमाका: कम तीव्रता वाला 1.1 किलो विस्फोटक बरामद किया गया, SIT को सौंपी गई जांच
क्या है खबर?
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के पास बुधवार रात हुए तीसरे धमाके में पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.1 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के पास से बरामद किया गया विस्फोट कम तीव्रता वाला है, जो पटाखों में इस्तेमाल किया जाता है। उनकी IED बलास्ट कर दहशत फैलाने की साजिश थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दी गई है।
जांच
क्या है पूरा मामला?
पंजाब के अमृतसर में आज स्वर्ण मंदिर के पास धमाका हुआ था। यह इलाके में पांच दिन में तीसरा धमाका था। इससे पहले 6 मई और 8 मई को भी धमाका हुआ था।
पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी आरोपी पंजाब के ही हैं।
पुलिस के मुताबिक, बम बनाने वाले नौसिखिए थे और उनका मकसद स्वर्ण मंदिर के आसपास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था।