
अमृतपाल सिंह का नया CCTV फुटेज आया सामने, पटियाला में दिखा
क्या है खबर?
पंजाब पुलिस खालिस्तान समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह की लगातार तलाश कर रही है। इस बीच एक नई CCTV फुटेज सामने आई है, जिसमें अमृतपाल जैकेट और काला चश्मा पहने हुए किसी से मोबाइल पर बात करते हुए नजर आ रहा है।
बतौर रिपोर्ट्स, 20 मार्च का यह वीडियो पटियाला का बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि अमृतपाल लगातार अपनी जगह बदल रहे हैं और आखिरी बार उन्हें हरियाणा के कुरूक्षेत्र में देखा गया था।
लोकेशन
इससे पहले अमृतपल के दिल्ली में होने की आई थी खबर
बता दें कि शुक्रवार देर रात को अमृतपाल के दिल्ली ISBT बस अड्डे के पास होने की बात सामने आई थी। इसके बाद पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमों ने दिल्ली और इसकी सीमाओं पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।
ANI के मुताबिक, खुफिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमृतपाल ने एक साधू का भेष धारण कर लिया है और उनके साथ पापलप्रीत सिंह नामक सहयोगी भी है।
ट्विटर पोस्ट
जैकेट और काला चश्मा पहना हुआ दिखा अमृतपाल
Watch | New Video From Punjab's Patiala Shows Amritpal Singh In Jacket, Gogglespic.twitter.com/HDY7B5Eb9t
— NDTV Videos (@ndtvvideos) March 25, 2023
कार्रवाई
पंजाब पुलिस ने 44 लोगों को किया रिहा
पंजाब पुलिस ने बताया कि 'वारिस पंजाब दे' के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों में से 44 लोगों को रिहा कर दिया गया है।
पुलिस ने आगे बताया कि उन सभी लोगों को भी रिहा किया जाएगा जिनकी मामले में न्यूनतम भूमिका है या जो केवल धार्मिक भावनाओं के आधार पर अमृतपाल का अनुसरण कर रहे थे।
गौरतलब है कि पुलिस आपराधिक गतिविधियों में शामिल 207 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
आरोप
अमृतपाल को पकड़ने में गंभीर नहीं है पंजाब सरकार- हरियाणा के गृह मंत्री
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि अमृतपाल के कुरुक्षेत्र में होने की बात सामने आने पर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को सूचना दे दी थी, लेकिन पंजाब पुलिस ने शाहबाद पहुंचने में डेढ़ दिन लगा दिया।
गौरतलब है कि अमृतपाल बलजीत कौर नामक महिला के घर पर रुका था, जिसे अब गिरफ्तार किया जा चुका है।
अलर्ट
अमृतपाल को लेकर कई राज्यों में है अलर्ट
अमृतपाल को लेकर पंजाब के अलावा राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब पुलिस लगातार इन राज्यों की पुलिस से मदद लेकर अमृतपाल की तलाश में जुटी है।
बता दें कि इससे पहले अमृतपाल के नेपाल या पाकिस्तान के रास्ते देश छोड़कर भागने की आशंका जताई गई थी, जिसके बाद दोनों देशों की सीमा पर भी निगरानी बढ़ाई गई है।
परिचय
कौन है अमृतपाल सिंह?
अमृतपाल सिंह का जन्म अमृतसर के जादूखेड़ा गांव में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद वो दुबई चला गया और ट्रांसपोर्ट का कामकाज करने लगा। वह पिछले साल ही दुबई से लौटा है और अपनी दमदार भाषण शैली की वजह से जल्द ही लोकप्रिय हो गया।
उसे पिछले साल ही 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख चुना गया था। अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले से भी की जाती है और उसे 'भिंडरांवाले 2.0' कहा जाता है।