चांदनी चौक सांप्रदायिक हिंसा: शाह ने किया दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब, जानें क्या है मामला
30 जून को पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया। स्कूटर की पार्किंग को लेकर शुरू हुए इस झगड़े में एक स्थानीय मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। बैठक के बाद पटनायक ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री को घटना की पूरी जानकारी दी और पहचान में आए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
'पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई, स्थिति काबू में'
दिल्ली में रिपोर्टर्स से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर पटनायक ने कहा कि मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अब स्थिति काबू में है। उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज में अपराधियों के विशेष समूह को देखा जा सकता है और पुलिस उनकी गिरफ्तारी पर काम कर रही है। बता दें कि घटना के बाद इलाके में 1,000 दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था।
स्कूटर की पार्किंग को लेकर शुरू हुआ झगड़ा
घटना रविवार रात को चांदनी चौक के हौज काजी के लाल कुंआ इलाके में हुई। एक मुस्लिम और एक हिंदु युवक में स्कूटर पार्किंग को लेकर झगड़ा और हाथापाई हो गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों तरफ के लोगों को हौज काजी पुलिस स्टेशन ले गई। इस बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि एक मुस्लिम युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया है, जिसके बाद करीब 350 लोग पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए।
कुछ लोगों ने की दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़
कुछ लोग मामले में शामिल हिंदू व्यक्ति के घर की तरफ गए और वहां मौजूद दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ की और पत्थर फेंके। इसके बाद अगले दिन दोनों समुदायों के लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किए और 2 दिन तक लाल कुंआ इलाके में दुकानें बंद रहीं। इस बीच सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए लिए पुलिस ने दो जगह पर बैरिकेड और रस्सियां लगाईं और दोनों समुदायों को काबू में रखने के लिए कई अधिकारियों को तैनात किया।
AAP और भाजपा नेताओं ने की शांति की अपील
पुलिस के इस शानदार कार्य के बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। बुधवार को बाजार में दुकानें खुलीं और स्थानीय लोगों ने दुर्गा मंदिर में पूजा की।
AAP विधायक ने कहा, हमला करने वाले लोगों का कोई धर्म नहीं
AAP विधायक इमरान हुसैन ने ANI से कहा, "यहां कोई भी टकराव नहीं चाहता और बाजार भी खुल गया है। मैं दिल्ली पुलिस का बधाई देता हूं, जिसने हालात पर काबू पाए। बुरे तत्वों जिन्होंने ये किया, उनका कोई धर्म नहीं है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।" वहीं चांदनी चौक से सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी मंगलवार को इलाके का दौरा किया और लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की।